Karwa Chauth Sargi Time 2023: करवा चौथ की सरगी में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2023-10-30 2

Karwa Chauth 2023: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. जो कि पंचांग के अनुसार इस साल 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. यह व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बहुत ही खास होता है और इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही इस व्रत का पारण होता है. करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और दांपत्य जीवन में खुशहाली की कामना से रखा जाता है. करवा चौथ के व्रत की शुरुआत सरगी के साथ होती है जो कि सास अपनी बहु को देती है. यह सरगी करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले खाई जाती है और इसका विशेष महत्व माना गया है. आइए जानते हैं इस बार सरगी खाने का शुभ मुहूर्त क्या है, करवा चौथ की सरगी में क्या खाना चाहिए क्या नहीं ?

Karwa Chauth 2023: Every year the fast of Karwa Chauth is observed on the Chaturthi date of Shukla Paksha of Kartik month. According to the calendar, this year it will be kept on 1 November 2023, Wednesday. This fast is very special for every married woman and on this day women observe Nirjala fast. After observing Nirjala fast throughout the day, this fast is broken only after offering Arghya to the moon at night. Karva Chauth fast is observed with the wish of long life of husband, good health and happiness in married life. The fast of Karva Chauth begins with Sargi which the mother-in-law gives to her daughter-in-law. Watch Video and Know Karwa Chauth Sargi Time 2023: Karwa Chauth Ki Sargi Me Kya Khana Chahiye Kya Nahi ?

#KarwaChauthSargiTime2023
~HT.178~PR.111~ED.120~

Free Traffic Exchange

Videos similaires